किशनगंज: शहर के लहरा चौक के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक पड़ोस की एक बुजुर्ग महिला की अंतिन संस्कार से लौटकर घर जा रहा था. उनके घर पर बेटे के जन्मदिन की तैयारी चल रही थी. घटना की खबर घर पहुंचते ही जश्न का माहौल मातम में बदल गया.
मृतक राजेश कुमार शाह मूल रूप से सिवान का रहने वाला था लेकिन वो लंबे समय से किशनगंज के तघरिया में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहा था. बंगाल के गोरधपा में वह एक होटल चलाया करता था.