किशनगंज: कोरोना वायरस की चुनौतियों के खिलाफ रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान किशनगंज के सड़कें वीरान देखने को मिली. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों ने रविवार की शाम 5 बजे अपने घरों में रहकर ताली, थाली और घंटियां बजाई.
लोगों ने किया 'जनता कर्फ्यू' का पालन, ताली-थाली बजाकर कोरोना सेनानियों का किया सम्मान
रिहायशी इलाकों से लेकर घरों और ऊंची इमारतों में लोग बालकनी में आकर घंटी और तालियां बजाई. साथ ही उन लोगों का हौसला अफजाई किया जो कोरोना से लड़ रहे हैं.
कोरोना के खिलाफ किशनगंज के लोगों ने एकजुटता दिखाया. रिहायशी इलाकों से लेकर घरों और ऊंची इमारतों में लोग बालकनी में आकर घंटी और तालियां बजाई. साथ ही उन लोगों का हौसला अफजाई किया जो कोरोना के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ रहे हैं.
लोगों ने बजाई तालियां
जनता कर्फ्यू के दौरान बड़े और बुजुर्गों ने तालियां और घंटी बजाई. कई जगहों पर छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं सामूहिक तौर पर इकट्ठा होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ताली बजाकर अपनी भागीदारी निभाई. बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7 हो चुकी है.