किशनगंज: जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह चुनावी सभा को संबोधित करने किशनगंज पहुंचे. जहां उनकी सभा में बेहद कम लोग नजर आए. इस दौरान ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी रही.
आरसीपी सिंह की सभा में जुटे सिर्फ 3 दर्जन लोग, 90 प्रतिशत से ज्यादा कुर्सियां रहीं खाली
सभा स्थल पर आरसीपी सिंह के पहुंचने के बावजूद महज कुछ ही व्यवसाय उन्हें सुनने के लिए वहां पहुंचे. सभा मे 90 प्रतिशत कुर्सियां खाली रही.
खाली पड़ी कुर्सियां
दरअसल, किशनगंज के नेमचंद रोड में जदयू राष्ट्रीय नेता आरसीपी सिंह को व्यवसायियों के साथ एक सभा करनी थी. सभास्थल पर आरसीपी सिंह के पहुंचने के बावजूद महज कुछ ही व्यवसाय उन्हें सुनने के लिए वहां पहुंचे. सभा मे 90 प्रतिशत कुर्सियां खाली रही.
आलम ये रहा कि मंच पर जितने लोग मौजूद थे, तकरीबन इतने ही सभा में भी नजर आए. सभा का आयोजन जदयू व्यवसाय प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया था, लेकिन व्यपारियों का जदयू की इस सभा में नहीं पहुंचना व्यापारियों की नाराजगी को जाहिर करता है.