बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर लोगों ने मनाया जश्न, बांटी गई मिठाइयां - राम मंदिर भूमिपूजन

किशनगंज में भूमि पूजन को लेकर लोगों ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया. इस दौरान लोगों ने कहा कि धर्म और आस्था की जीत हुई है. वहीं लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया.

kishanganj
लोगों ने मनाया जश्न

By

Published : Aug 5, 2020, 6:47 PM IST

किशनगंज:राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर किशनगंज के लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर और पटाखे जलाकर जश्न मनाया. इस दौरान लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गई. साथ ही जय श्री राम के नारे लगाए गए. वहीं शाम में लोग दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं.

पूरे देश में खुशी
पूरे भारत के लोगों का सपना आज पूरा हो रहा है. सैकड़ों वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या राम जन्मभूमि पर मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जिसकी खुशी पूरे देश में देखी जा रही है.

लोगों के बीच बांटी गई मिठाई
इसी क्रम में किशनगंज के हिर्दय स्थली गांधी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में मंदिर निर्माण की खुशी को लेकर दीप प्रज्वलित कर आने-जाने वाले राहगीरों के बीच में मिठाइयां बांटकर और पटाखे जलाकर जय श्रीराम के नारे लगाये.

धर्म और आस्था की जीत
भाजपा युवा मोर्चा के किशनगंज जिला अध्यक्ष दिनेश झा ने बताया कि आज हम लोगों के धर्म और आस्था की जीत हुई है. राम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष में आज हम सभी शहरवासी यहां पर पटाखा फोड़ रहे हैं और शाम में दिवाली मनाएंगे.

उन्होंने कहा कि यह भूमि पूजन हमारे सभ्यता की जीत है. क्योंकि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और आज जो मंदिर की भूमि पूजन की गई है, वह पूरे भारतीयों की जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details