बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: भातडाला पोखर के जीर्णोद्धार से लोग खुश, CM नीतीश की कर रहे सराहना - ठाकुरगंज में भातडाला पोखर

स्थानीय लोग भातडाला पोखर के जीर्णोद्धार और पार्क के निर्माण से काफी खुश हैं. वे मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.

renovation of bhat dala pond in kishanganj
भातडाला पोखर का जीणोद्धार

By

Published : Jan 7, 2020, 12:05 PM IST

किशनगंज:जिले के ठाकुरगंज में जल-जीवन-हरियाली के तहत भातडाला पोखर का जीर्णोद्धार किया गया है. जिसके बाद पोखर का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. पोखर के उद्घाटन से लोगों में खुशी का माहौल है.

ठाकुरगंज का भातडाला पोखर

पार्क में काफी सुविधाएं मौजूद
6 करोड़ रुपये की लागत से पोखर का जीर्णोद्धार कार्य किया गया है. जहां पोखर के पास एक पार्क का निर्माण कराया गया है. जिसमें बच्चों के खेलने की व्यवस्था के साथ जिम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. पार्क में हर्बल पौधे लगाए गए हैं. साथ ही, पार्क को चारो तरफ से खूबसूरत लाइटिंग की गई है.

भातडाला पोखर के जीर्णोद्धार से लोगों में खुशी का माहौल

लोग हैं खुश
स्थानीय लोग पोखर के जीर्णोद्धार और पार्क के निर्माण से काफी खुश हैं. वे मुख्यमंत्री के इस पहल की सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि पार्क और पोखर के
जीर्णोद्धारसे पर्यावरण को बहुत फायदा होगा. साथ ही उन्हें एक स्वच्छ वातावरण मिलेगा, जहां वे एक साथ इकट्ठे हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details