बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ स्नातक चुनाव, 63 फीसदी वोटिंग - किशनगंज में मतदान

बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव का दौर शुरू हो चुका है. स्नातक क्षेत्र का चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हो गया, अब विधानसभा चुनाव की बारी है.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Oct 23, 2020, 9:05 PM IST

किशनगंज: जिले में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान शांतिपूर्वक पूरा हुआ. 17 प्रत्याशियों की किस्मत पर 1713 मतदाताओं ने मुहर लगाई है. स्नातक निर्वाचन को लेकर जिले के सात प्रखंड मुख्यालय कार्यालय सहित नगर परिषद में कुल 8 मतदान केंद्र बनाए गए थे. हर बूथ पर सशस्त्र बल के अलावा जिला पुलिस भी तैनात किए गए थे.

जानकारी के मुताबिक मतदान तय समय पर सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहा. निर्वाचन क्षेत्र के 2717 मतदाताओं में से 1713 स्नातक मतदाता ने अपने मतों का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग की ओर से जारी कोरोना एहतियातन नियम का पालन किया गया.

कोरोना गाइडलाइंस का हुआ अनुपालन
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सभी मतदाता केंद्रों पर चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक दूरी के नियम का पालन करवाते हुए मतदान करवाया गया. सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र पर एक 1 मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया था. मतदान केंद्र पर मतदाताओं को कोरोना से बचाव के लिए पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी. उसके बाद सभी मतदाताओं को हैंड गल्ब्स भी दिए गए. मतगणना के बाद परिणाम 12 नवंबर को आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details