बिहार

bihar

By

Published : Jul 9, 2020, 11:03 PM IST

ETV Bharat / state

किशनगंज: तालाब में डूबने से पार्क के केयरटेकर की मौत

किशनगंज जिले के नेहरू बुद्ध शांति पार्क के तालाब में डूबने से पार्क के केयरटेकर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद तालाब से शव को बाहर निकाल लिया है.

etv bharat
तलाब में डूबने से पार्क के केयरटेकर की मौत.

किशनगंजःजिले के धरमगंज चौक के समीप नेहरू बुद्ध शांति पार्क के अंदर तालाब में डूबने से पार्क के केयरटेकर की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने शाम को पार्क में पहुंचकर तालाब मे खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली. उसके बाद सडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.

तालाब से निकाला गया शव

घटना की सूचना जिला प्रशासन को मिलते ही किशनगंज सीओ मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलाया. वहीं एसडीआरएफ के टीम ने घंटों मशक्कत के बाद तालाब से शव को बरामद किया. शव की शिनाख्त बेगूसराय बखरी निवासी सुबोध कुमार के रुप मे हुई.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस

मृतक युवक कई वर्षों से पार्क में माली और केयरटेकर का काम करता था और पार्क परिसर में ही रहता था. हालांकि लॉकडाउन और कोरोना के वजह से पार्क लंबे समय से बंद है, लेकिन वह पार्क में ही रह रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details