बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार चुनाव में बीजेपी कर रही दो घोड़ों की सवारी'- ओवैसी - Bihar Election 2020

बिहार के महासमर में चुनावी सरगर्मियों के बीच राजनेता एक-दूसरे पर जुबानी तीर चला रहे हैं. इसी कड़ी में एआईएमआईएम सुप्रीमो असद्दुदीन ओवैसी ने जेडीयू और एलजेपी को लेकर विवादित बयान दिया है. साथ ही सीएए, एनपीआर को लेकर मुस्लिम बहुल किशनगंज में खुद की पार्टी को अल्पसंख्यकों का सबसे बड़ा हिमायती साबित करने की कोशिश भी की.

जनसभा को संबोधित करते ओवैसी
जनसभा को संबोधित करते ओवैसी

By

Published : Oct 28, 2020, 8:25 AM IST

किशनगंज: कोचाधामन विधानसभा में एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा में असद्दुदीन ओवैसी के बिगड़े बोल सामने आए. एआईएमआईएम सुप्रीमो असद्दुदीन ओवैसी ने एलजेपी और जेडीयू को लेकर बड़ा बयान देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.

जनसभा में ओवैसी के बिगड़े बोल
असद्दुदीन ओवैसी ने बीजेपी को दो घोड़ों की सवारी करने वाला बताया. ओवैसी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि बीजेपी को दो घोड़ों की सवारी कर रही है. एक घोड़ा नीतीश का है तो दूसरा नेता एलजेपी का है. नरेंद्र मोदी दोनों घोड़ों को अपने अस्तबल में रखकर दूल्हा बनना चाहते हैं, हम यह होने नहीं देंगे. ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार की सियासत का खात्मा होने वाला है.

असद्दुदीन ओवैसी की जनसभा

वोटकटवा बोलने पर विरोधियों को घेरा
असद्दुदीन ओवैसी ने एआईएमआईएम को वोटकटवा बोलने पर जेडीयू और आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पांच साल पहले झूठ बोलकर हमसे वोट हासिल किया था. वोटकटवा कौन साबित हुआ. किसने वोट की चोरी की और बीजेपी के साथ जाकर बैठ गया.

मंच पर गठबंधन प्रत्याशी के साथ ओवैसी

किशनगंज में खेला अल्पसंख्यक कार्ड
ओवैसी ने मुस्लिम बहुल आबादी वाले किशनगंज में अल्पसंख्यक कार्ड खेलते हुए अल्पसंख्यकों से पूछा कि किया आप लोगों ने सीएए और एनपीआर के मुद्दे पर जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के लोगों को विरोध करते देखा था. हमारे विधायक और हम सभी रोड पर थे, ये हमारा मसला था. बीजेपी का कहना है कि हम सीएए, एनपीआर को लागू करेंगे क्योंकि सीमांचल में घुसपैठिए हैं. इस पर हमने ही उनको मुंहतोड़ जवाब दिया था और सब चुप रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details