किशनगंज: कोरोना संकट के बीच जिले के सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा तत्काल बंद कर दी गई है. सिविल सर्जन ने अस्पताल परिसर में भीड़ जमा होने से मना किया है. सिर्फ आपातकाल सेवा और पर्सव से संबंधीत मरीजों ही को अस्पताल परिसर में आने की इजाजत है.
गुरुवार को इलाके में मिला कोरोना मरीज
दरअसल, किशनगंज गुरुवार तक ग्रीन जोन में शामिल था परंतु शाम को एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जने के बाद से जिले में हड़कंप मच गया. गुरुवार शाम को इसकी पूष्टि हुई, जिसके बाद से सारे इलाके को सिल कर दिया गया. वहीं, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के तत्काल आदेश पर ओपीडी सेवा भी बंद कर दी गई है.
किशनगंज: सदर अस्पताल का OPD हुआ बंद, कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सिविल सर्जन ने दिया आदेश - सदर अस्पताल
किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा तत्काल बंद कर दी गई है.
![किशनगंज: सदर अस्पताल का OPD हुआ बंद, कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सिविल सर्जन ने दिया आदेश kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7115366-997-7115366-1588940362039.jpg)
kishanganj
अस्पताल परिसर पूरी तरह से खाली
ओपीडी सेवा बंद होने से अस्पताल परिसर पूरी तरह से खाली हो गया है. साथ ही अस्पताल परिसर को समय-समय पर सेनेटाइज भी किया जा रहा है. ये सभी निर्णय किशनगंज में कोरोना के मरीज पाए जाने के बाद लिए गए हैं.