किशनगंज:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे का शिकार होता है. ऐसे में मस्तान चौक के पास ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
किशनगंज में ऑटो पलटने से सवारी की मौत, कई घायल - ऑटो दुर्घटनाग्रस्त
किशनगंज में शुक्रवार की सुबह ऑटो ड्राइवर का नियंत्रण खो जाने की वजह से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ऑटो ड्राइवर के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह ऑटो ड्राइवर का नियंत्रण खो जाने की वजह से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक का पैर टूट गया. जबकि ऑटो सवार बाकी यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोचाधामन पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एक की मौत अन्य घायल
स्थानीय मुखिया का कहना है कि सुबह में कोहरा ज्यादा होने की वजह से चालक को रास्ता साफ नहीं दिख रहा था. जिसकी वजह से वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई स्टेशन से ऑटो लेेकर अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते मे मस्तान चौक के पास ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हों गई और उसके भाई की मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार लगभग 10-12 यात्री घायल हो गए. मृत व्यक्ति की पहचान अख्तर साह के रुप में हुई है जो दिघलबैंक थाना के काटाबारी मंगुरा का निवासी बताया जा रहा है.