बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में कोरोना से एक शख्स की मौत - Corona epidemic

कोरोना के कारण एक 70 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. जिले में कोरोना से हुई मौत के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है.

One person died due to Corona in Kishanganj
सिविल सर्जन किशनगंज

By

Published : Jul 1, 2020, 8:01 PM IST

किशनगंज: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. वहीं, शहरी क्षेत्र में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. मृतक की उम्र करीब 70 साल बताया जा रहा है. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. नंदन ने की. जिले में कोरोना मरीज की मौते क बाद से हड़कंप मच गया है.

बताया जाता है कि बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी कोरोना जांच की गई. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालांकि मंगलवार की देर रात ही वृद्ध व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

संपर्क में आए लोगों को किया जा रहा आइसोलेट

इस मामले को लेकर सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से वृद्ध व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखकर उसे कोरोना इलाज के लिए भागलपुर भेजने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है. उन सभी लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details