किशनगंज: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. वहीं, शहरी क्षेत्र में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. मृतक की उम्र करीब 70 साल बताया जा रहा है. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. नंदन ने की. जिले में कोरोना मरीज की मौते क बाद से हड़कंप मच गया है.
बताया जाता है कि बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी कोरोना जांच की गई. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालांकि मंगलवार की देर रात ही वृद्ध व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई.