किशनगंजः जिले के कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के एनएच-327 ई पर दो गुटों के बीच जमकर झड़प और गोली बारी हुई. जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान मुहम्मद अंजार के रूप में की गई है. जिसके विरोध में लोगों ने एनएच-327 ई को जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
किशनगंजः दो गुटों में हिंसक झड़प, फायरिंग में एक की मौत, 3 घायल - bihar latest news
किशनगंज के कुर्लिकोट थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. जिसके बाद आक्रोशिक लोगों ने एनएच-327 ई को जाम कर दिया.
दो गुटों में झड़प
घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हिए आरोपी अंजन शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है.
एक की मौत
वहीं इस घटना के संबंध में जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. पुलिस मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच कर दोषी को जल्द से जल्द सजा दिलवाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान दोनों पक्षों का आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जाएगा.