किशनगंज: बीते दिनों जिले के कोचाधामन विधानसभा से जेडीयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड करके उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
किशनगंज: JDU विधायक से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप में 1 गिरफ्तार - jdu mla
पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में शामिल लोगों का नहीं बख्शा जाएगा.
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जेडीयू विधायक के सहयोगी और छात्र जेडीयू के जिलाध्यक्ष इन्तेशार आलम ने टाउन थाना किशनगंज में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर एफआईआर दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की तहकीकात में लग गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले पर किशनगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी जावेद अनवर अंसारी ने बताया कि कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने किशनगंज टाउन थाना मे मामला दर्ज कराया है. गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का स्क्रीन शॉट के आधार पर एफआईआर हुआ और जांच पड़ताल करते हुए एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इसमें कौन-कौन से लोग संलिप्त हैं, उसकी भी जांच चल रही है.