किशनगंज:जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के आदेश के बाद बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल किशनगंज ने तटबंधों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम ने पोठिया, किशनगंज, कोचाधामन, ठाकुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड में कुल सात कटाव बिंदुओं पर पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया.
किशनगंज: तटबंधों के मरम्मती कार्यों का अधिकारियों ने लिया जायजा - kishanganj news
महानंदा नदी की वजह से जिले में बाढ़ का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. ऐसे में जिलाधिकारी ने बैठक कर अधिकारियों को तटबंधों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया था. जिसके बाद इंजीनियरों की टीम ने तटबंधों का निरीक्षण किया.
इस दौरान इंजीनियरों की टीम ने तटबंधों की बनावट और निर्माण सामग्री का जायजा लिया. इस दौरान इंजीनियरों की टीम ने कटाव निरोधी योजनाओं को विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के लिए बखूबी जांचा.
किशनगंज है बाढ़ ग्रस्त जिला
बता दें कि किशनगंज बाढ़ ग्रस्त जिला है. यह जिला प्रति वर्ष नदियों के प्रलय को झेलता है. मुख्यतः किशनगंज में नेपाल के द्वारा छोड़े गए पानी से बाढ़ आती है. किशनगंज में पांच प्रमुख नदियां हैं, महानंदा, कंकई, बूढ़ी कंकई, डॉक और रतुआ. जिसकी वजह से नदी में बाढ़ आने पर इलाका डूब जाता है.