किशनगंज: जिला परिषद की पूर्व चेयरमैन रुकैया बेगम का डाक बंगले से मोह नहीं छूट रहा है. मामले में डीडीसी ने पूर्व चेयरमैन को पत्र लिख बंगले को खाली करने का निर्देश दिया है. दरअसल बीते 17 सितंबर को पूर्व चेयरमैन रुकैया बेगम की कुर्सी छिनने के बाद अभी तक उन्होंने अपना सरकारी आवास नहीं खाली किया है. इसको लेकर मौजूदा चेयरमैन ने जिलाधिकारी से बंगला खाली कराने की गुहार लगाई थी.
जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन ने नहीं छोड़ा सरकारी बंगला, DDC ने भेजा नोटिस
बीते 17 सितंबर को पूर्व चेयरमैन रुकैया बेगम पर अविश्वास प्रस्ताव चुनाव के दौरान चेयरमैन की कुर्सी छीन ली गई थी. जिसके बाद जिला परिषद की नई चेयरमैन फरहत फातमा निर्वाचित हुई थीं. इसके बाद भी पूर्व चेयरमैन ने बंगला नहीं खाली किया है.
कुर्सी छिनने के बाद भी नहीं खाली किया सरकारी आवास
बता दें कि बीते 17 सितंबर को पूर्व चेयरमैन रुकैया बेगम पर अविश्वास प्रस्ताव चुनाव के दौरान चेयरमैन की कुर्सी छीन ली गई थी. जिसके बाद जिला परिषद की नई चेयरमैन फरहत फातमा निर्वाचित हुई थीं. इसके बाद भी पूर्व चेयरमैन ने बंगला नहीं खाली किया है. नवनिर्वाचित चेयरमैन ने फरहत फातिमा ने काफी दिनों बाद डीएम हिमांशु शर्मा से सरकारी आवास मुहैया कराने की मांग की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने डीडीसी यशपाल मीणा को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए थे.
पूर्व चैयरमैन ने लगाए थे आरोप
जिला परिषद की पूर्व चैयरमैन रुकैया बेगम ने वर्तमान चेयरमैन पर उम्र छिपाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था. पूर्व चेयरमैन का आरोप था कि वर्तमान चेयरमैन फातमा की उम्र 21 साल नहीं होने के बाद भी उन्होंने चुनाव लड़ा, वहीं, वर्तमान चेयरमैन फातमा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर डीएम को उम्र से संबंधित दस्तावेज दिखाए थे. वहीं, अब जिला परिषद के सरकारी आवास सह डाक बंगले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. वर्तमान चेयरमैन ने पूर्व चेयरमैन पर सरकारी आवास खाली नहीं करने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में डीडीसी यशपाल मीणा ने पूर्व चेयरमैन को पत्र लिखकर आवास खाली करने का निर्देश दिया है.