बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज के दौरे पर रहेंगे आज सीएम नीतीश कुमार, तैयारी पूरी - nitish kumar will visit kishangan

डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि सीएम के आगमन को लेकर बेणुगढ़ के कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है.

नीतीश कुमार

By

Published : Nov 14, 2019, 10:26 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 7:19 AM IST

किशनगंज: सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को किशनगंज के डाकपोखर पंचायत के बेणुगढ़ का दौरा करेंगे. जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इसकी तैयारी को लेकर जिले के डीएम हिमांशु शर्मा और एसपी कुमार आशीष ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

तालाब का सौंदर्यीकरण

कई अधिकारियों ने किया मुआयना
वहीं, डीडीसी यशपाल मीणा, एडीएम, डीआरडीए डायरेक्टर सहित कई जिले के वरीय अधिकारी बीते एक सप्ताह से बेणुगढ़ मे कैंप कर रहे हैं. डीएम हिमांशु शर्मा ने भी बेणुगढ़ टीला के भीतर राजा बेणु महाराज मंदिर परिसर के तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. इसके साथ उन्होंने तालाब का सौंदर्यीकरण, म्यूजियम, शौचालय और पार्क निर्माण के लिए स्थल का भी मुआयना किया.

ये भी पढ़ें:- वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, कहा- हमने विलक्षण प्रतिभा को खो दिया

जाने सीएम का कार्यक्रम
डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि बेणुगढ़ टीला को दार्शनिक दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है. अभी लगभग दो से ढ़ाई करोड़ की योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीएम के आगमन को लेकर बेणुगढ़ के कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर हैलीपैड बनाया गया है. डीएम ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. सीएम शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे किशनगंज के बेणुगढ़ पहुंचगे. वहीं, बेणुगढ़ स्थित राजा बेणु महाराज की मंदिर, तालाब सहित पूरे परिसर का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान सीएम स्थानीय लोगों को संबोधित भी करेंगे.

किशनगंज से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'बिहार के लिए फायदेमंद धरोहर'
डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर नेपाल की तराई क्षेत्र स्थित 180 एकड़ में फैला बेणुगढ़ का ऐतिहासिक टीला टेढ़ागाछ प्रखंड की पौराणिकता का परिचय देने में लगा है. उन्होंने बताया कि टीला और भग्नावशेष ऐतिहासिक धरोहर के रुप में आज भी विद्यमान है. यह धरोहर आने वाले समय में बिहार के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

सीएम के स्वागत में लगा बोर्ड

बेणुगढ़ का महत्व
बता दें कि इस बेणुगढ़ का इतिहास महाभारत से जुड़ा है. यहां राजा बेणु का गढ़ और राज्य था. गुप्त आवास के दौरान पांडव अपने भाईयों के साथ यहां आकर ठहरे थे. इसके बाद से ही बेणुगढ़ का अपना महत्व रहा है.

Last Updated : Nov 15, 2019, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details