बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंजः JDU जिलाध्यक्ष से बोले CM- समय पर होंगे चुनाव, तैयारी में जुट जाएं - cm nitish kumar

सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हाशमी से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव समय पर ही होंगे, लिहाजा तैयारियों में जुट जाएं.

kishanganj
kishanganj

By

Published : Jun 8, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 5:49 PM IST

किशनगंज: मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यहां के जिलाध्यक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. सीएम ने उन्हें कई अहम निर्देश भी दिए.

'समय पर होंगे चुनाव'
जेडीयू जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हाश्मी ने कहा कि बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव समय पर ही होंगे. यह बात जरूर है कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार का चुनाव हर बार से थोड़ा अलग होगा. नीतीश कुमार ने बातचीत के क्रम में कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से संपर्क कर पार्टी को मजबूत करें.

पेश है रिपोर्ट

तैयारी में जुटेंगे जिलाध्यक्ष
बुलंद अख्तर हाशमी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार चुनाव की तैयारी शुरू की जाएगी. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जाएगा और जिले की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए मेहनत करेंगे. बता दें कि कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन में भी सीएम नीतीश कुमार कई बार जिलाध्यक्ष और विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर चुके हैं.

Last Updated : Jun 21, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details