किशनगंज:जिले से लगने वाली बिहार-बंगाल सीमा पर एक और नया चेकपोस्ट बनाया गया. शहर के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित काटपुल के पास इसका निर्माण किया गया. शनिवार की रात जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से चेक पोस्ट का उद्घाटन किया.
किशनगंज: DM-SP ने किया बिहार-बंगाल सीमा पर नए चेकपोस्ट का उद्घाटन - डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश
किशनगंज के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित काट पुल के पास नए चेकपोस्ट का उद्घाटन किया. डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया.
मौके पर डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि बढ़ते क्राइम, शराबबंदी और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला मुख्यालय स्थित बिहार-बंगाल सीमा पर एक नया चेकपोस्ट बनाया गया है. डीएम ने बताया इस चेक पोस्ट में पुलिस तैनात रहेंगे. सीमा से आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जायेगी. इस चेक पोस्ट से बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की दूरी मात्र 28 किलोमीटर है. जिसके मद्देनजर ये चेक पोस्ट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
प. बंगाल से होती है लोगों की आवाजाही
इस चेक पोस्ट से लगे पश्चिम बंगाल के मजलिशपुर, धर्मपुर, शाहपुर, लोधन और देवीगंज में हर रोज किशनगंज शहर के दर्जनों व्यापारी आते-जाते हैं. अपराधी इसी रास्ते से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. बता दें कि अब तक आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों के साथ इस रास्ते में छिनतई की वारदात हो चुकी है. कुछ दिन पहले इसी रास्ते में काटपुल के पास एक मुर्गा व्यापारी से 4 लाख रुपये की लूटपाट हुई थी. इस चेकपोस्ट के निर्माण से शराब की अवैध तस्करी पर भी रोक लगेगी.