बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: NDA प्रत्याशी महमूद अशरफ ने किया नामांकन, कानूनी वजहों से हुई देरी - Bihar News

किशनगंज में एनडीए प्रत्याशी महमूद अशरफ ने नामांकन किया. नामांकन में कुछ कानूनी समस्या के वजह से देर से हुआ

महमूद अशरफ

By

Published : Mar 27, 2019, 10:36 AM IST

किशनगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियों में जुट गये है. जिलें में एनडीए प्रत्याशी महमूद अशरफ ने नामांकन किया. उनका नामांकन में कुछ कानूनी समस्या की वजह से देरी हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में किशनगंज का विकास ही मुख्य मुद्दा रहेगा.

महमूद अशरफ ने कहा कि सीमांचल का विकास ही एकमात्र लक्ष्य है. इस क्षेत्र का विकास पहले से ही एनडीए सरकार करते आ रहा और आगे भी करेंगे. गंगा जमुनी जहजीब पर जोर देंगे. वहीं, केस के मामले में पूछे जाने पर उन्होंने इसे विरोधियों का अफवाह बताया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

महमूद अशरफ

केस के वजहों से हुई देरी

जिले के समाहरणालय में महमूद अशरफ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान कार्यकर्ताओं का काफी भीड़ था. बताया जा रहा है कि महमूद अशरफ पर कोई केस दर्ज था. इस केस में वारंट भी निकल चुका था. हालांकी महमूद अशरफ ने नामांकन से पहले उस केस में सुलह कर ली थी. इससे कोर्ट से रीकॉल लेने के बाद ही नामांकन पत्र भरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details