किशनगंज: सूबे के सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जदयू विधायक नौशाद आलम ने बांस से बने चचरी पुल का उद्धघाटन किया. उद्घाटन के दौरान कैची नहीं मिलने के कारण विधायक ने फसल काटने वाले हसुए का इस्तेमाल कर फीता काटा. इस दौरान सामाजिक दूरी का बेहद ख्याल रखा गया.
वहीं, किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा से जदयू विधायक नौशाद आलम पर यह भी आरोप लगा कि यह बांस से बना चचरी पुल ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके बनाया था. जिसका उन्होंने उद्घटन किया. बता दें कि ये सोशल मीडिया पर खूब वायरस हो रहा है. यह वायरल वीडियो 29 मई का है.