किशनगंजः एक तरफ जहां देश भर में आपसी भाईचारा और सौहार्द छोटी-छोटी बातों को लेकर बिगड़ रहा है. वहीं, ऐसे नाजुक दौर में कुछ लोग गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोग ना सिर्फ आपसी सौहार्द बनाए रखने में लगे हैं, बल्कि अपने काम से दूसरों को सबक भी दे रहे हैं.
शादी कार्ड पर बनवाई भगवान की फोटो
हम बात कर रहे हैं किशनगंज के एक मुस्लिम परिवार की, जिसने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है. किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के कैरीबिरपुर गांव के रहने वाले मो. असगर आलम ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर गणेश भगवान और राधाकृष्ण का चित्र बनवाया है. लोगों के बीच पहुंच रहा शादी का ये कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. हिंदू समाज के कुछ लोगों ने निमंत्रण मिलने के बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल कर सीख लेने की अपील की है.
पूरे कार्ड पर है राधाकृष्ण की झलक
कोचाधामन प्रखंड के कैरीबिरपूर गांव के मदरसा टोला निवासी मो. असगर आलम की बेटी असफैरी प्रवीण की शादी 24 जून को बाहादुरगंज प्रखंड के गोना समेश्वर निवासी मो. तौकीर आलम के साथ होनी है. मो. असगर ने अपने हिंदू मित्रों और संबंधियों को जो आमंत्रण पत्र भेजा है, वह खास है. आमत्रंण पत्र के अंदर एक तरफ गणेश जी हैं तो दूसरी तरफ राधाकृष्ण. पूरे कार्ड पर राधाकृष्ण की झलक दिख रही है. लिफाफे में भी गणेशजी की तस्वीर है. मो. असगर पेशे से चालक हैं. लेकिन उन्होंने एक मिसाल कायम की है.