किशनगंजः बिहार के किशनगंज जिले में दिनदहाड़े बीच सड़क पर टोटो चालक की गला रेत कर हत्या(Toto Driver Murdered In Kishanganj) कर दी गयी. घटना पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के हैकलबाड़ी गांव की है. होली के जश्न के बीच हत्या के बाद लोग सहमे हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नयाबस्ती निवासी ऑटो चालक की हत्याःमृतक की पहचान पोठिया प्रखंड के शीतलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या नौ के ग्राम नयाबस्ती निवासी गुल मोहम्मद के रूप में की गई है. टोटो चालक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तार की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी के कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है.
बिहार बंगाल की सीमावर्ती इलाके में चलाता था ऑटोःगुल मोहम्मद सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर शहर में प्रतिदिन टोटो चलाकर अपना तथा परिजनों का जीवन यापन करता था. शुक्रवार को भी घर से सुबह 8 बजे निकाला और इस्लामपुर से बाजार कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. परिजनों ने बताया कि इस्लामपुर में एक अपराधी उनके टोटो पर सवार हुआ. हैकलबाड़ी (बिहार) पहुंचने पर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान टोटो सवार ने चालक का तेज हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. चालक का शव टोटो में छोड़कर हमलावर फरार हो गया.