किशनगंज:ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया. जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया. ठाकुरगंज प्रखंड के प्रमुख रजिया सुल्ताना अंसारी के विरुद्ध प्रमुख पंचायत समिति ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम पासवान को सौंपा.
सदस्यों ने आवेदन पर किया हस्ताक्षर
अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में ठाकुरगंज प्रमुख पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. आवेदन पर कुल 16 पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर किया है. इस में प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि प्रमुख ठाकुरगंज अब तक के कार्यकाल के दौरान आम जनता के हितार्थ लागू विभिन्न कल्याणकारी व विकासन्मुख, सरकारी योजना में भ्रष्टाचार व अनियमितता और धांधली करते आ रहे हैं. जिसको लेकर सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.
अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन विकास पदाधिकारी श्री राम पासवान को सौंपा नहीं हुआ समिति का गठन
सदस्यों का कहना है कि अपने सगे संबंधियों को लाभ पहुंचाकर आम जनता को कष्ट और अराजकता की स्थिति व्याप्त कर दिया है. पंचायत समिति की बैठक नियमित रूप से नहीं हो रही है. इस कारण ना ही विकास कार्य हो पा रहा है और ना ही सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रही है. विभागीय निर्देश के बावजूद भी स्थाई समिति का गठन आज तक नहीं किया गया.
सदस्यों ने लगाए गंभीर आरोप
समिति के सदस्यों ठाकुरगंज प्रखंड के प्रमुख रजिया सुल्ताना अंसारी के अध्यक्ष के पति पर आरोप लगाया है कि रंगदारी मांगने और मजदूरों के साथ मारपीट कर पद का दुरुपयोग किया जा रहा है. पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की कार्यवाही में लिए गए योजना और सूचनाओं के प्रति सदस्यों को उपलब्ध नहीं किया गया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पंचायत समिति के सदस्यों की अनदेखी की जा रही है.
पंचायत सदस्यों के साथ हो रहा है दुर्व्यवहार
सदस्यों का कहना है कि पति और देवर के द्वारा समिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है. वहीं सरकारी राशियों का उचित समय से उपयोग नहीं किया जा रहा है. जो भी विकास हेतु प्राप्त राशि था उसका समुचित समानुपातिक रूप से उपयोग नहीं किया गया है.