किशनगंज: बिहार और बंगाल के मोस्ट वांटेड माफिया और टीएमसी नेता गुलाम मुस्तफा को किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बिहार के सीमा से सटे बंगाल के बालुचुका स्थित मुस्तफा के टीएमसी कार्यालय से गिरफ्तार किया. पुलिस ने एंट्री माफिया मुस्तफा के साथ उनके चार साथियों को भी हिरासत में लिया है. जिसमें शहर के एक बड़े व्यपारी भी शामिल हैं. मुस्तफा पर कई मामले दर्ज हैं. इसमें पुलिस को बंधक बनाकर पिटाई करने का भी मामला शामिल है.
किशनगंज: बिहार और बंगाल का मोस्ट वांटेड माफिया गुलाम मुस्तफा चढ़ा पुलिस के हत्थे - गिरफ्तार
एंट्री माफिया मुस्तफा को पुलिस ने उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया है. उस पर एनएच पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली के साथ-साथ कई तरह के आरोप हैं. उसके खिलाफ थानों में कई मामले भी दर्ज हैं.
किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जिले में लगातार एंट्री माफियाओं के हरकत का पता चल रहा था. जिसको लेकर समय-समय पर कारवाई की जाती थी. इसमें एक मुख्य सरगना गुलाम मुस्तफा का नाम आया था. इसके अन्य सहयोगी की पहचान की गई थी. अवैध एंट्री के मामले में किशनगंज पुलिस ने कारवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, छापेमारी करते हुए पुलिस ने मुस्तफा को उसके टीएमसी कार्यालय से गिरफ्तार किया है. इस पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं जिसमें पुलिस को इसकी तलाश थी. साथ ही पुलिस इसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
पुलिस ने की कार्रवाई
गौरतलब है कि एंट्री माफिया मुस्तफा डेढ़ दशक पहले बिहार-बंगाल सीमा पर पान का गुमटी चलाता था और दूसरे के लाइन होटलों में काम किया करता था. इसी दौरान मुस्तफा ने अपराध की दुनिया में पांव जमाया. उसने एक होटल व्यवसायी की हत्या कर उसके संपत्ति पर कब्जा जमा लिया था. एनएच 31 पर आने-जाने वाले ट्रकों से अवैध वसूली शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.