किशनगंज: जिले में मक्का व्यापारी से अपराधियों ने साढ़े छह लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र तुलसिया-आमबाड़ी सड़क का है. जहां बाइक सवार तीन अपराधी इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
पैसों से भरा थैला लेकर फरार
पीड़ित व्यापारी दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया गढ़ी बस्ती का रहने वाला है. पीड़ित मो. रहीमोद्दीन अपने पुत्र के साथ व्यापार के सिलसिले में रुपये लेकर बाइक से लोहागाड़ा हाट जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी ओवरटेक कर रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे हुई है, लेकिन पीड़ित व्यापारी ने शाम में बहादुरगंज थाने में घटना की सूचना दी.