किशनगंज:दो दिन बाद 8 मार्च को देश और दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens day) मनाया जाएगा. लेकिन इन सबके बीच इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि आज भी हम महिलाओं के लिए एक सुरक्षित समाज नहीं बना पाए हैं. ऐसा कहने के पीछे का कारण बिहार के किशनगंज में आ रही वह तीन घटनाएं है. जहां एक सगी चाची ने अपनी ही भतीजी को चंद रुपयो के लिए बेच दिया, तो एक चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. वहीं तीसरे मामले में एक नौ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी करता आरोपी पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ें:Gaya Crime News: नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा
चंद पैसों के लिए भतीजी का किया सौदा:पिता बाहर कमाने जा रहे थे तो अपनी बच्ची को अपने भाई के घर छोड़ दिया. लेकिन बड़ी मां ने अपने ही भतीजी को कुछ पैसे के लिए दूसरे के हाथों बेच दिया. मां की मदद से पीड़िता बिचौलियों के चुंगल से किसी तरह निकली. इसके बाद मामले की शिकायत महिला थाने में की. पीड़िता ने बताया कि 12 अगस्त को पीड़िता की बड़ी मां ने उसे मिठाई खाने को दिया गया. मिठाई खाते ही वह बेहोश हो गई. जब नींद खुली तो देखा लोहागाड़ा निवासी सज्जाद आलम पिता सुल्तान आलम के घर में है. पीड़िता ने दुष्कर्म के आरोप भी लगाए है. महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया गया है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास:थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चार वर्षीय बच्ची अपने घर के समीप खेल रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग लड़का उसे बहला फुसला कर अपने घर ले गया और गलत हरकत करने लगा. शाम में बच्ची की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. माँ के पूछने पर बच्ची ने अपनी मां को बताया तो सभी के होश उड़ गए. बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना जिले के एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू को दी गई. जिसके बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु देर रात सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉस्को एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नौ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़:किशनगंज में एक नौ वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. मामले में आरोपी व्यक्ति सरफराज पिता समीम पिलखाना रोड चुड़िपट्टी निवासी के खिलाफ थाने में शिकायत हुई है. पीड़ित की मां ने महिला थाने में आवेदन देकर बताया कि बच्ची आरोपी व्यक्ति के घर में पिछले दो-तीन माह से खेलने जाती थी. एक दिन आरोपी युवक बच्ची को घर के पास सुनसान स्थान मे ले गया और छेड़खानी करने लगा. तभी आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो वहां लोग जमा हो गए. तब तक आरोपी सरफराज वहां से फरार हो चुका था. महिला थाना में आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस घटना की अनुसंधान मे जुटी है.
यह भी पढ़ें:सहरसा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पंचायत ने अस्मत की कीमत 70 हजार लगाकर मामले को किया रफा दफा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP