किशनगंज: जिले में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से 2 साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने एसडीपीओ से गुहार लगाई है. एसडीपीओ के आदेश के बाद महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से 2 सालों तक युवक यौन शोषण करता रहा. जब लड़का शादी की बात से मुकर गया तो पीड़िता सबसे पहले एसपी कार्यालय पहुंची. कार्यालय में एसपी के नहीं रहने के कारण वो एसडीपीओ कार्यालय पहुंची. जहां एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी को मामले की पूरी जानकारी दी.
गांव का ही रहने वाला है आरोपी
मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीपीओ ने महिला थानाध्यक्ष को तलब किया और जांचकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जिस वक्त पीड़िता के साथ युवक का संपर्क हुआ उस वक्त वो 17 वर्ष की थी. 2 वर्षों तक शादी की बात कहकर बहला-फुसलाकर शारीरिक शोषण किया.