किशनगंजःजिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल,एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता अचानक प्रसव पीड़ा से कराहने लगी. इसके बाद उसने एसपी कार्यालय की सीढियों पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. इस घटना के बाद पूरे एसपी कार्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया. डयूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी पीड़िता की मदद के लिए पहुंचे.
इस घटना की सूचना के बाद महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी भी मौके पर पहुंच गई. थानाध्यक्ष ने सदर अस्पताल फोन कर एम्बुलेंस बुलाया और पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी देखरेख के लिए दो महिला सिपाहियों को तैनात कर दिया. सदर अस्पताल में समुचित इलाज होने के बाद दोनों की जान बच गई.
सीढ़ियों पर दिया बच्चे को जन्म
जानकारी के अनुासार स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिलने के बाद मंगलवार को पीड़िता परिजनों के साथ न्याय की गुहार लगाने एसपी कुमार आशीष के पास पहुंची. एसपी के मीटिंग में व्यस्त रहने के कारण कार्यालय में उपस्थित कर्मियों ने उसे मुख्यालय डीएसपी के पास जाने को कहा. लेकिन डीएसपी के पास जाने के दौरान वह अचानक प्रसव पीड़ा से जूझने लगी और कुछ ही देर बाद उसने सीढ़ियों पर बच्चे को जन्म दे दिया.
क्या हैं पूरा मामला
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पहड़कट्टा थाना क्षेत्र में 10 माह पूर्व लड़की खेत से मवेशी लाने गई थी. जहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपित ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और लगातार उसके साथ संबंध बनाने लगा. पीड़िता के गर्भवती होने के बाद आरोपित शादी की बात से इंनकार कर दिया.
परिजनों ने इंसाफ के लिए पहले गांव के कुछ जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद मामले को लेकर गांव में पांच बार पंचायत की गई. थी. लेकिन पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला. जबकि संदीप (बदला हुआ नाम) ने पीड़िता के गर्भ में पल रहे बच्चे को अपना मानने से इंकार कर दिया.