बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: CAA के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद

डॉ. मोहम्मद जावेद ने कहा कि राजद के इस बंद को सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि कई पार्टियों ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि हिन्दुस्तान बर्बाद हो जाये.

mohammad javed
डॉ. मोहम्मद जावेद

By

Published : Dec 21, 2019, 2:27 PM IST

किशनगंज:जिले में राजद के बिहार बंद के दौरान कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद एन एच 31 पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने एन एच 31 पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब तक ये काला कानून देश से हट नहीं जाता, तब तक इसके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

'सरकार को घुटना टेकना पड़ेगा'
डॉ. मोहम्मद जावेद ने कहा कि राजद के इस बंद को सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि कई पार्टियों ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि हिन्दुस्तान बर्बाद हो जाये. आवाज उठाने वालों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, जो हम लोग होने नहीं देंगे. सरकार छात्रों पर लाठी चार्ज कर रही है. लेकिन इस सरकार को कानून के खिलाफ घुटना टेकना पड़ेगा.

डॉ. मोहम्मद जावेद का बयान

ये भी पढ़ें:पावापुरी रेलवे स्टेशन पर RJD ने श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोककर किया प्रदर्शन


सात राज्य का आगमन ठप
बता दें कि जिले में सुबह से ही बंद समर्थक बाजारों को बंद कराते हुए एन एच 31 पर पहुंचे और सड़क को बाधित कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एन एच 31 पर लंबी जाम लग गई. जिसकी वजह से किशनगंज के रास्ते जाने वाले सात राज्य का आगमन ठप हो गया. किशनगंज सात राज्य का प्रवेश द्वार माना जाता है. जाम के कारण उत्तर भारत से पूर्वोत्तर भारत का संपर्क बाधित हो चुका है.

सड़क पर उतरे कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद

ABOUT THE AUTHOR

...view details