बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेसी विधायक ने लगातार 5वीं बार चुनाव जीतने का किया दावा, कहा- जनता वोट देकर देगी विकास का सबूत - कांग्रेस

विधायक तौसीफ आलम पर कई केस दर्ज हैं, इसके बावजूद वो चार बार से लगातार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करते आए हैं. विधायक ने दावा किया कि सबसे ज्यादा विकास के काम उनके क्षेत्र में किए गए हैं.

kishanganj
kishanganj

By

Published : Sep 13, 2020, 9:00 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:13 PM IST

किशनगंजः बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी नेता और विधायक चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. विधायक अपने क्षेत्र में किए गए कामों को गिनाकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से 4 बार के कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम पांचवी बार विधानसभा जाने की तैयारी में जुट गए हैं. विधायक ने कहा कि उनके किए गए विकास के सबूत जनता चुनाव में वोट देकर देगी.

पूरे किए जाएंगे अधूरे काम
बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि पूरे बिहार में सबसे ज्यादा सड़कों का चौड़ीकरण, पुल का निर्माण व नई सड़क का निर्माण मेरे विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. उन्होंने कहा कि जो भी पेंडिंग काम है उसे जनता ने दोबारा मौका दिया तो जल्द ही पूरा किया जाएगा. विधायक ने बताया कि महज 20 साल की उम्र में अपने पिता के निधन के बाद लोगों ने उन्हें मुखिया बना दिया.

देखें रिपोर्ट

'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वालों को जाना पड़ता है जेल'
तौसीफ आलम ने बताया कि फरवरी 2005 में उन्होंने पहली बार निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था और जनता के प्यार की वजह से वे चार बार चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगे भी जनता का प्यार मिलता रहेगा. अपने शुरुआती समय में जेल जाने के बारे में विधायक ने कहा कि अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वालों को जेल जाना ही पड़ता है.

बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम

बीजेपी पर साधा निशाना
विधायक ने बीजेपी और एआईएमआईएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी वाले हिंदूवादी करते हैं और एआईएमआईएम वाले मुसलमानवादी, लेकिन जनता दोनों के पक्ष में नहीं है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर कहा कि जनता ने आक्रोशित होकर अन्य दलों को सपोर्ट किया.

52 बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र

एफिडेविट में दर्शाया गया 8 केस
तौसीफ आलम के साल 2015 के विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र के एफिडेविट में 8 केस दर्शाया था. जिस पर विधायक ने कहा कि जनता ने हमें क्लीन चिट दिया है. बता दें कि 52 बहादुरगंज विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 89 हजार 236 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 49 हजार 725, महिला मतदाता 1 लाख 39 हजार 501 वहीं तीसरी जेंडर के 10 मतदाता हैं. बहादुरगंज विधानसभा में मतदाताओं का जेंडर रेश्यो 931 है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details