बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंजः चचरी पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे MLA, कैंची नहीं थी तो कचिया से काटा फीता - JDU MLA Naushad Alam

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भोगडाबर पंचायत में 8 साल से पुल नहीं था. ग्रामीणों ने चंदा जमाकर चचरी पुल का निर्माण किया. विधायक नौशाद आलम पुल के उद्घाटन के लिए कचिया से फीता काटा. जिसकी तस्वीर वायरल हो गई.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Jun 3, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:16 PM IST

किशनगंजःअपने विधानसभा क्षेत्र में एक चचरी पुल का उद्घाटन कर जेडीयू विधायक नौशाद आलम इन दिनों खासे चर्चा में हैं. ग्रामीणों ने अपने स्तर से चंदा जमाकर आवाजाही के लिए चचरी पुल का निमार्ण किया. जिसके बाद विधायक नौशाद आलम इसका उद्घाटन करने पहुंचे. फीता काटने के लिए कैंची नहीं थी तो वहां मौजूद किसान के हाथ से कचिया लेकर फीता काटा. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

8 साल से नहीं था पुल
दरअसल मामला ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भोगडाबर पंचायत का है. जहां आठ साल से पुल नहीं था. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगाकर थक गए तो अंत में खुद ही चंदा इकट्ठा कर चचरी पुल का नर्माण किया.

विधायक नौशाद आलम ने कचिया से फीता काटकर किया पुल का उद्घाटन

जल्द होगा पुल का निर्माण- विधायक
उद्घाटन करने पहुंचे विधायक ने कहा कि कंक्रीट के पुल का उद्घाटन करना था. लेकिन पुल पास नहीं होने के कारण चचरी पुल का उद्घाटन कर रहा हूं. पुल की अनुसंशा कर रखी है. जल्द ही कंक्रीट पुल का निर्माण कराया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि विधायक इससे पहले भी कई बार बोल चुके हैं कि जल्द ही पुल की निर्माण कराया जाएगा. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो सका है.

पेश है रिपोर्ट

विधायक की हो रही किरकिरी
बता दें कि नौशाद आलम ठाकुरगंज से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वह राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके है. वर्तमान में वह विधानसभा के संचेतक भी है. पुल उद्घाटन की तस्वीर वायरल होने के बाद से विधायक की खूब किरकिरी हो रही है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details