बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर असम से दिल्ली तक पदयात्रा पर निकलीं मिजोरा फुकोंन - जलवायु परिवर्तन

मिजोरा फुकोन देश में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ मुहिम चला रही हैं. फुकोंन का लक्ष्य मार्च के पहले सप्ताह तक दिल्ली पहुंचना है. जहां वो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात करेंगी.

kishanganj
मिजोरा फुकोंन

By

Published : Jan 18, 2020, 9:30 PM IST

किशनगंज: पर्यावरण सुरक्षा को लेकर बिहार में जल जीवन हरियाली जैसी महत्वपूर्ण मुहिम चलायी जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को मानव श्रृंखला का निर्माण होने जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ असम की एक महिला पर्यावरण संरक्षण के लिए अकेले पैदल यात्रा कर राष्ट्रपति भवन के लिए निकल चुकी है.

मिजोरा फुकोंन

मिजोरा फुकोंन नामक महिला पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर असम से दिल्ली तक पद यात्रा कर रही हैं. पद यात्रा का एक मात्र उद्देश्य जल, जंगल और जमीन बचाना है. लगभग 700 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर मिजोरा फुकोंन शनिवार को किशनगंज पहुंची, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया.

मीडिया को संबोधित करती मिजोरा फुकोंन

वृक्ष-बंधु मुहिम चलाती हैं फुकोंन
मिजोरा फुकोंन ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के लिए रोजाना 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर रही हैं. फुकोंन का उद्देश्य समय रहते प्रकृति को बचाना है. पर्यावरण सुरक्षा के लिए वह असम में वृक्ष-बंधु नामक मुहिम चलाती हैं. बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए मिजोरा लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रही हैं. यात्रा के दौरान वह लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने और जल का महत्व भी बताती हैं. एक अकेली महिला के इस जज्बे की लोग तारीफ करते नहीं थकते. मिजोरा फुकोंन के मुताबिक वर्तमान समय में पूरी दुनिया में सबसे ज्वलंत मुद्दा जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण का प्रदूषित होना है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःमानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए तेजस्वी को भेजा गया निमंत्रण

राष्ट्रपति और पीएम को सौंपेंगी ज्ञापन
बता दें कि मिजोरा फुकोन देश में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ मुहिम चला रही हैं. फुकोंन का लक्ष्य मार्च के पहले सप्ताह तक दिल्ली पहुंचना है. जहां वो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात करेंगी. इस दौरान पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन सौपेंगी. मिजोरा के मुताबिक जब तक लोग स्वार्थ नहीं त्यागेंगे, तब तक पर्यावरण की रक्षा नहीं हो सकती. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को साइकिल और पैदल चलने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details