किशनगंजः जिले में बंगाल पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से पश्चिम बंगाल से अपहरण की हुई नाबालिग को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. शहर के लाइनपाड़ा स्थित प्रताप मिडिल स्कूल के पीछे एक घर में देर रात छापेमारी कर पुलिस नाबालिग को बरामद कर सदर थाना ले गई.
बंगाल पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से अपहृत युवती को किया बरामद अपहरणकर्ता विष्णु ने बताया की नाबालिग उनकी भाभी की बहन है. दोनों कई सालों से प्यार करते हैं. युवती खुद अपनी मर्जी से उसके पास आयी है. उसने बताया की नाबालिग के पिता और परिजन लड़की पर हमको छोड़ देने का दबाव बना रहे थे. नहीं मानने पर उसके साथ मारपीट और परेशान किया जा रहा था इसीलिए वह घर से भागकर आ गयी.
पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर ले गई पश्चिम बंगाल
बंगाल पुलिस के अधिकारी अजय मंडल ने बताया कि डालखौला थाना में नाबालिग के पिता के द्वारा अपहरण करने का मामला दर्ज कराया गया था. उन्होंने किशनगंज के युवक विष्णु साहब उर्फ रोहित पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने केस नंबर 122/19 धारा 365/34 के तहत मामला दर्ज कर युवती की बरामदगी और अपहरणकर्ता विष्णु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. अपहरणकर्ता कई दिनों तक पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर भागता रहा. वहीं, पुलिस को सूचना मिली कि अपहरणकर्ता अपने घर में नाबालिग को छुपाकर रखा है. इसके बाद बंगाल पुलिस ने किशनगंज पुलिस की मदद से छापेमारी कर नाबालिग को बरामद किया और अपहरणकर्ता विष्णु को गिरफ्तार कर किशनगंज सदर थाना से पश्चिम बंगाल के डालखौला ले गये.