किशनगंज: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश सरकार का पक्ष लेते हुए आरजेडी पर जमकर हमला किया. उन्होंने बिहार में चल रही पोस्टर पॉलिटिक्स और ट्विटर राजनीति को लेकर आरजेडी पर कटाक्ष किया है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पोस्टर और ट्विटर ही आरजेडी की पूंजी है. कुछ लोगों को काम में कोई दिलचस्पी नहीं होती है.
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि आरजेडी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो काम से ज्यादा बयानबाजी में विश्वास रखती है. उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है. वे केवल पोस्टर वॉर, ट्वीट करना यही जानते हैं.
'नीतीश कुमार के राज में हुआ बिहार का विकास'
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एकमात्र पूंजी काम करना, काम करके लोगों को विकास करना, हर घर बिजली पहुंचाना, हर घर जल पहुंचाना, हर घर सड़क पहुंचाना है. जनता इसी के आधार पर नीतीश कुमार को जानती है. नीतीश कुमार को किसानों, आने वाली पीढ़ी, स्कूलों और अस्पतालों की चिंता है. जहां तक पोस्टर में कुर्सी की बात है तो जनता बता देगी कि नीतीश कुर्सी के आगे रहेंगे या पीछे.
ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों हैं विरासत के लोग, इनसे नहीं संभलेगी राजनीति'
'गठबंधन है तो साथ जरूर नजर आएंगे नेता'
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमित शाह और नीतीश कुमार के संयुक्त प्रचार पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीत गठबंधन हुआ है तो जाहिर है कि नेता साथ नजर आएंगे. इसमें कुछ विचित्र नहीं है. ऐसे मामलों पर आरजेडी की बयानबाजी पॉलिटिकल स्टंट है और लोगों को गुमराह करने की साजिश है.