बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: जिला पार्टी कार्यालय में BJP कार्यकर्ताओं की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा - किशनगंज

जिला पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को सजग रहने का निर्देश दिया.

Kishanganj
Kishanganj

By

Published : Sep 21, 2020, 9:42 PM IST

किशनगंज:भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.

केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता को कराया जाएगा अवगत
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुशांत गोप ने बताया कि आगामी 25 सितंबर को शक्ति केंद्र और बूथ केंद्र में झंडोत्तोलन कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि वह इलाके में आत्मनिर्भर बिहार और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं. इसके अलावे उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ के वोटर लिस्ट का वर्गीकरण का कार्य भी पूर्ण कार्य भी पूर्ण करने का निर्देश दिया.

प्रचार रथ को गांव-गांव तक पहुंचाएं कार्यकर्ता
वहीं पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने कहा कि विकसित बिहार के लिए जिले में प्रचार रथ आने वाला है. उन्होंने बताया कि इस रथ पर एलसीडी और ऑडियो माध्यम से प्रचार किए जाएंगे.

भाजपा नेता ने आगे कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता प्रचार रथ को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. जिससे विधानसभा के चारों सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित हो सके.

बैठक में पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजेश्वर बेद, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी गोपाल मोहन सिंह समेत दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details