किशनगंज:बंगाल से बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे प्रवासियों के स्वागत और सुविधा के लिए 'मे आई हेल्प यू' नाम से एक हेल्प डेस्क बनाया गया है. पुलिस और रेडक्रॉस ने साझा रूप ये पहल की है. जिसकी शुरुआत गुरुवार को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने की.
किशनगंजः बिहार-बंगाल सीमा पर प्रवासियों के लिए बनाया गया 'MAY I HELP YOU' डेस्क - Bihar Bengal border
पुलिस और रेडक्रॉस ने साझा रूप से इसकी शुरुआत की है. यहां प्रवासी आवश्यक पूछताछ कर सकेंगे. साथ ही उन्हें लेमन टी, बिस्कुट और जूस भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
मिल का पत्थर साबित होगा यह डेस्क- SDPO
मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने खुद बाहर से आ रहे प्रवासियों का स्वागत किया. उनके बीच चाय, बिस्कुट और जूस का वितरण किया. एसडीपीओ ने बताया कि ये हेल्प डेस्क रोजाना सुबह नौ बजे से पांच बजे तक खुला रहेगा. जिसका संचालन रेडक्रॉस के सदस्य करेंगे. पुलिस विभाग के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. उन्होने बताया कि देश के अन्य राज्यों से पैदल, साइकिल मोटरसाइकिल बस या अन्य वाहनों से लौट रहे लोगों के लिए ये डेस्क मिल का पत्थर साबित होगा.
प्रवासी डेस्क पर करेंगे पूछताछ
बता दें कि यहां से गुजरने वाले प्रवासी डेस्क पर आवश्यक पूछताछ कर सकेंगे. साथ ही उन्हें लेमन टी, बिस्कुट और जूस भी उपलब्ध करवाया जाएगा. मौके मेजर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर इरशाद आलम, टाउन थानाधयक्ष श्याम किशोर यादव, रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.