किशनगंज: जदयू नेता और कोचाधामन के निवर्तमान विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने आज तीसरी बार नामांकन किया है. नामांकन कर अपर समाहर्ता के कार्यालय से निकलने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
किशनगंज: कोचाधामन के निवर्तमान विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने किया नामांकन - विपक्षी पार्टीयों ने साधा निशाना
निवर्तमान विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2015 के मुकाबले इस बार ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगे.
ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने का किया दावा
विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोचाधामन की जनता उन्हें विकास के नाम पर वोट देगी उन्होंने दावा किया इस बार ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगे.
विपक्षी पार्टियों पर निशाना
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं हैं. इसलिए वो लोगों को जात-पात के नाम पर बरगला रहे हैं. मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जो विधानसभा में कार्य किए गए हैं सिर्फ उसी के नाम पर वो लोगों के बीच में जाएंगे और अपने लिए वोट मांगेंगे. चिराग पासवान बयानों पर उन्होंने कहा कि वो कितना भी आरोप लगा लें जनता उन्हें जवाब देगी.