किशनगंज: डीएम ने मास्क जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया. प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रहा हैं. वहीं, जिले में मास्क नहीं पहने वालों पर अब कानूनी कारवाई होगी.
किशनगंज: DM ने मास्क को लेकर जागरुकता रथ को किया रवाना - किशनगंज के डीएम
डीएम ने बताया कि मास्क को हाथ से ना पकड़ें और घर पहुंचने पर मास्क हटाकर स्वास्थ्य विभाग के एसओपी के अनुसार उसका डिस्पोजल करें. साबुन और गर्म पानी से सिर्फ धोकर धूप में सुखाने के बाद ही फिर से इस्तेमाल करें.
किशनगंज जिले के लोगों को कोविड-19 से बचाव और मास्क जागरुकता को लेकर प्रशासन की तरफ से मास्क जागरूकता रथ को रवाना किया गया. जिला मुख्यालय सहित जिले के सातों प्रखंडों के लिए मास्क जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. डीएम ने बताया गया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ये आवश्यक है कि हम अपने दैनिक चर्चा में मास्क का नियमित उपयोग करें. घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनें. जब तक बाहर में काम करें, तब तक मास्क को पहने रहें.
वहींं, डीएम ने बताया नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें और सामाजिक दूरी का अनुपालन करें. वर्तमान में मास्क जागरूकता रथ के माध्यम से मास्क पहनने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. साथ ही बताया अब जिले में मास्क को लेकर विशेष जांच भी की जायेगी. इस दौरान यदि बिना मास्क के पकड़े गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.