किशनगंज: बिहार के किशनगंज में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Kishanganj) जारी है. जिले के अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. जिले के पोठिया, ठाकुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड के सड़कों पर मकई सुखाने क लेकर चार लोगों ने सड़कों पर असमय अपना जान गंवा दिये. जिले के अलग-अलग प्रखंडों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-वैशाली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत.. एक शख्स का सिर हुआ धड़ से अलग
सड़क हादसे में 4 की मौत:पहली घटना जिले के बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य सड़क कदमटोली तुलसिया के समीप बाइक और ऑटो की टक्कर से कोचाधामन के भागपुनास निवासी ऑटो चालक महेश लाल राम की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं. दूसरी घटना ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क कोल्था पुल छत्तरगाछ के नजदीक की है. जहां सड़क पर मकई सुखाने की वजह से सड़क हादसा हो गया. जिससे बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया. इस हादसे में बाइक सवार मो. असीम और उनकी बच्ची माहेनूर खातून उम्र 3 साल की मौत सड़क पर हो गई जबकि पत्नी रहमतुन खातून बुरी तरह घायल हो गई.