बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार - etv bihar news

किशनगंज में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत (Many Killed in Road Accident in Kishanganj) हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

किशनगंज में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
किशनगंज में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

By

Published : May 31, 2022, 9:59 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident in Kishanganj) जारी है. जिले के अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. जिले के पोठिया, ठाकुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड के सड़कों पर मकई सुखाने क लेकर चार लोगों ने सड़कों पर असमय अपना जान गंवा दिये. जिले के अलग-अलग प्रखंडों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-वैशाली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत.. एक शख्स का सिर हुआ धड़ से अलग

सड़क हादसे में 4 की मौत:पहली घटना जिले के बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य सड़क कदमटोली तुलसिया के समीप बाइक और ऑटो की टक्कर से कोचाधामन के भागपुनास निवासी ऑटो चालक महेश लाल राम की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं. दूसरी घटना ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क कोल्था पुल छत्तरगाछ के नजदीक की है. जहां सड़क पर मकई सुखाने की वजह से सड़क हादसा हो गया. जिससे बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया. इस हादसे में बाइक सवार मो. असीम और उनकी बच्ची माहेनूर खातून उम्र 3 साल की मौत सड़क पर हो गई जबकि पत्नी रहमतुन खातून बुरी तरह घायल हो गई.

3 लोग गंभीर रुप से घायल: घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा माछमारा के रहने वाले हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, तीसरी घटना पोठिया की है. मिली जानकारी के अनुसार पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के मरिया गांव के पास बाइक और बेलोरो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-सिवान: तेज रफ्तार कार एक दुकान में जा घुसी, मौके पर महिला दुकानदार और ग्राहक की मौत

ये भी पढ़ें-कटिहार: लोहे के खंभे से टकराया बाइक सवार, मौके पर ही मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details