बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: एसएससी जीडी की दौड़ के दौरान बीमार पड़ने से युवक की मौत, कई हुए बीमार - एसएससी जीडी की दौड़ प्रतियोगिता

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अरवल जिले के तेलपा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रमोद के रूप में की है. प्रमोद जिले में चल रही एसएससी जीडी की दौड़ प्रतियोगिता दौड़ लगाने आए थे. जहां अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

बीमार पड़ने से युवक की मौत

By

Published : Aug 24, 2019, 8:23 AM IST

किशनगंज: जिले में चल रही एसएससी जीडी की दौड़ प्रतियोगिता में शनिवार सुबह चार युवक बीमार हो गए. भर्ती स्थल पर मौजूद जवानों ने चारों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक युवक की मौत हो गई. जबकि बांकी के लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव को उसके गांव रवाना कर दिया है.

मृतक का एडमिट कार्ड

अरवल जिले का है मृतक
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अरवल जिले के तेलपा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रमोद के रूप में की है. प्रमोद जिले में चल रही एसएससी जीडी की दौड़ प्रतियोगिता दौड़ लगाने आए थे. जहां अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. बतादें कि प्रतियोगिता का आयोजन एसएसबी कैंप में होना था लेकिन कैंप में जगह कम होने के कारण बीएसएफ मुख्यालय खगरा में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस दौरान कई परीक्षार्थी बीमार हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दौड़ के दौरान बीमार पड़ने से युवक की मौत

कई दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता
गौरतलब है कि डिफेंस के महानिदेशालय के.रि.पु.बल भर्ती शाखा किशनगंज मे शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा में भाग लेने कई अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. बतादें कि 13 अगस्त से किशनगंज मे शुरू हुयी दौड़ प्रतियोगिता कई दिनों तक चलेगी.

मृतक का ओपीडी पंजीकरण कार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details