बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमी ने किया शादी से इनकार तो प्रेमिका पहुंच गई थाने, फिर पुलिस ने कराई शादी - kishanganj

पुलिस स्टेशन मे स्थित मंदिर में देर रात शादी के बाद युवती को उसके पति के साथ ससुराल भेज दिया गया.

प्रेमी जोड़ों की शादी

By

Published : Mar 23, 2019, 12:28 AM IST

किशनगंज: जिलेमें एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें प्रेमी और प्रेमिका पिछले 5 वर्षों से एक दूसरे से प्यार तो कर रहे थे, लेकिन जब युवती ने शादी की बात की तो युवक ने इनकार कर दिया. बस क्या था, युवती पहुंच गई महिला थाना और शिकायत कर दिया. इसके बाद पुलिस ने थाने में ही दोनों की शादी करा दी.

युवती ने बताया कि युवक ने शादी की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. लेकिन शादी की बाद पर प्रेमी मुकर गया और बातचीत तक बंद कर दिया. युवक का नाम अनिल है और वो पेशे से वकील है. जब युवक ने शादी से मना किया तो युवती ने पुलिस का सहारा लिया.

जानकारी देती महिला थाना प्रभारी

पुलिस ने कराई शादी

युवती ने थाने में जाकर अपनी आप बीती सुनाई और कहा की मैं शिकायत नहीं करना चाहती. आप लोग मेरी शादी करवा दीजिये. इसके बाद महिला थाना प्रभारी ने युवक और युवती के परिवारों को बुलाया. फिर परिवारों की रजामंदी से दोनों की शादी करा दी. पुलिस स्टेशन मे स्थित मंदिर में देर रात शादी के बाद युवती को उसके पति के साथ ससुराल भेज दिया गया.यह शादी लोगों के बीच खासा चर्चा का विषय बना रहा और लोगों ने महिला थाना प्रभारी के सूझ-बूझ की तारीफ की. शादी के बाद युवती ने थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों का शुक्रिया अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details