किशनगंज: महाशिवरात्रि के मौके पर सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. ऐसे में जिले के भूतनाथ शिव मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही श्रद्धालु मृत्युंजय और शिव महिमा के पाठ के साथ भोलेनाथ का जयकारा भी लगा रहे हैं.
महाशिवरात्रि के मौके पर हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा शिवालय - पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम
पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम है. किशनगंज के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम है. किशनगंज के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. साथ ही मृतुन्जय और शिव महिमा के उच्चारण के साथ भोलेनाथ का जयकारा लगा रहे हैं.
भारी पुलिस बल की तैनाती
महाशिवरात्रि के मौके पर सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा रही हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही सभी शिवालयों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.