किशनगंज:जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी लॉकडाउन को 72 घंटे के लिए बढ़ा दिया है. अब लॉकडाउन शुक्रवार सुबह 8 बजे से सोमवार के सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. लॉकडाउन बढ़ाने की मांग स्थानीय लोगों की ओर से की गई थी.
किशनगंज: कोरोना के कारण लॉकडाउन 72 घंटे के लिए और बढ़ा - Lockdown extended for 72 hours in Kishanganj
बीते मंगलवार से शुक्रवार तक के लिए लागू लॉकडाउन को 72 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं, इस बढ़े लॉकडाउन को लेकर लेकर डीएम ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी.
बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 300 से ज्यादा हो गई है. जिसमें से अभी 84 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर बीते मंगलवार से शुक्रवार तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था.
'नियम का पालन नहीं करने पर पुलिस बरतेगी सख्ती'
लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों की दुकानें ही खुली रहेगी. वहीं, जरूरी नहीं होने पर भी घरों से बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती बरतेगी. साथ ही मास्क का प्रयोग नहीं करने पर चालान भी काटा जा सकता है. इसलिए उन्होंने जिलेवासियों से मास्क पहनने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.