किशनगंज: जिले में लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान का आयोजन किया. इस आयोजन में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज कैफी ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोजपा जिले के 2 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, इस मौके पर आगामी 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में पार्टी की ओर से होने वाली रैली को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
किशनगंज: LJP ने की 2 विधानसाभा सीट पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा - किशनगंज
लोजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज कैफी ने कहा कि किशनगंज के 2 विधानसभा सीट पर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.
लोजपा नेता ने कहा कि पार्टी के आलाकमान का फैसला है कि किशनगंज से उन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने हैं, जहां पर एनडीए के प्रत्याशी को जीत नहीं मिली थी. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि जिले में लोजपा कार्यकर्ताओं की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. यहां पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं.
'एनआरसी को नहीं देंगे समर्थन'
लोजपा प्रदेश महासचिव ने एनआरसी और एनपीआर पर कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान ने बहुत पहले अपना रुख साफ कर दिया है.उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने साफ-साफ बोल दिया था कि CAA का हमने साथ दिया है, लेकिन एनआरसी को बिना समझे समर्थन नहीं करेंगे.