किशनगंजः बिहार के किशनगंज से भारी मात्रा मेविदेशी शराब बरामद (Liquor Recovered From Kishanganj) की गई है. उत्पाद विभाग की टीम (Excise Department Raid in Kochadhaman) ने जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के चोपड़ा बखारी में यह कार्रवाई की. मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार (Father Son Arrested) कर जेल भेजा गया है. मामले में उत्पाद विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. पकड़े गए लोगों में पिता मनीष कुमार और पुत्र पार्थिव कुमार मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.
इन्हें भी पढ़ें- वैशाली से दो नियोजित शिक्षक गिरफ्तार, फर्जी डॉक्यूमेंट से कर रहे थे नौकरी
शराब कार से ले जाया जा रहा था. कार को भी जब्त कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक तारिक मसूद ने कहा कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद टीम को किशनगंज बहादुरगंज पर तैनात किया गया था. इस दौरान एक कार बहादुरगंज की ओर से आ रही थी. चोपड़ा बुखारी के समीप मारा डांगा पुल पर टीम खड़ी थी. उक्त कार को जांच के लिए रोका गया. कार की तलाशी ली गई तो डिक्की से शराब बरामद हुई.