बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: लेप्रोसी अस्पताल छह महीने से बंद , DM से लगाई गुहार - तीन कुष्ठ रोगियों की मौत

किशनंगज में लेप्रोसी अस्पताल छह महीने से बंद है. जिससे कुष्ठ रोगियों को इलाज नहीं हो पा रहा है. अब तक तीन कुष्ठ रोगियों की जान जा चुकी है. वही लेप्रोसी अस्पताल खुलवाने के लिए कुष्ठ रोगियों ने डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपा है.

leprosy hospital
कुष्ठ रोगी का नहीं हो रहा इलाज

By

Published : Aug 11, 2020, 4:08 PM IST

किशनगंज:कोरोना महामारी के चलते लेप्रोसी अस्पताल छह महीने से बंद है. इस अस्पताल के बंद होने से कुष्ठ रोगी दम तोड़ रहे हैं. अब तक तीन कुष्ठ रोगी की जान जा चुकी है. वही लेप्रोसी अस्पताल खुलवाने के लिए कुष्ठ रोगियों ने डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल खोला जाए. ताकि कुष्ठ रोगियों की इलाज हो सके.

डीएम को सौंपा ज्ञापन

कुष्ठ रोगियों ने लेप्रोसी अस्पताल खुलवाने के लिए किशनगंज डीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया गया है कि कोरोना महामारी के कारण मिशनरी ऑफ चैरिटी दयादान दिसेस हेनसन सेंटर (लेप्रोसी अस्पताल) प्रथम लॉकडाउन मार्च से बंद है. जिस कारण रोगियों की इलाज नहीं हो पा रहा है. अब तक बिना इलाज के तीन कुष्ठ की मौत हो चुकी है. अस्पताल के बंद रहने के कारण न तो दवा मिल रहा है और न ही उनके जख्म का ड्रेसिंग हो पा रहा है.

कुष्ठ रोगियों की गुहार

कुष्ठ रोगी सदर अस्पताल के चक्कर काट रहे है. जहां से ठीक से इलाज नहीं किया जा रहा है. वहीं लेप्रोसी अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डीएम के आदेश आने के बाद ही अस्पताल खुल सकेगा. किशनगंज जिले के साथ पुर्णिया, कटिहार, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और कई जिलों के साथ सीमावर्ती पश्चिम बंगाल और नेपाल से भी लेप्रोसी मरीज किशनगंज इलाज के लिए आते हैं. लेकिन कोरोना महामारी को लेकर मिशनरी ऑफ चैरिटी ने मार्च से ही अस्पताल को बंद कर दिया है. जिससे रोगियों की काफी परेशानी बढ़ गया है. लेप्रोसी मरीजों डीएम को ज्ञापन देकर अस्पताल खुलवाने का गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details