किशनगंज : बिहार के बंगाल बॉर्डर और इंडो-नेपाल बॉर्डर के चाय बागान में तेंदुआ देखे जाने के बाद इलाके में दहशत है. दरअसल, किशनगंज से सटे बंगाल के चाय बागान में तेंदुआ (Leopard in Kishanganj) देखे जाने के बाद लोग डर के साये में जी रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तेंदुआ बागडोगरा स्थित मुनि चाय बागान में ये डेरा जमाए हुए हैं. वन विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद तुरंत एक्शन लिया है.
ये भी पढ़ें - Tiger Attack In Sitamarhi: सीतामढ़ी के बाघ का आतंक, 2 महिलाओं पर किया हमला
वन विभाग ने बंद करवाया चाय बागान का इलाका: वन विभाग की टीम ने इलाके के सभी बागान के काम को एहतियातन बंद करवाने के साथ ही काम करने वाले मजदूरों को बागान से दूर रहने का आदेश जारी किया है. तेंदुआ के शावक को देखा गया था. वन विभाग ने उसका वीडियो और फोटो भी जारी किया है और दावा किया है कि उसका सफल रेस्क्यू कर लिया गया है.
इंडो नेपाल बॉर्डर पर भी तेंदुए का खौफ: वहीं, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज स्थित इंडो नेपाल बॉर्डर (Kishanganj Border Area ) से सटे चाय बागान में भी तेंदुआ देखा गया था. यहां तो तेंदुए ने ग्रामीणों पर भी हमला कर चुका है. इस इलाके में भी ग्रामीणों को अभी भी तेंदुए का भय सता रहा है. शाम होते ही इलाके में सन्नाटा पसर जाता है. खुले में तेंदुआ के घूमने से लोगों की चिंता बनी हुई है.
स्थानीय लोगों को सता रहा तेंदुए का डर: अभी वन विभाग की ओर से तेंदुए को रेस्क्यू किए जाने का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वो रात-रात भर जाग कर रात गुजार रहे हैं. भीषण ठंड में तेंदुए का खौफ और भी सोने नहीं दे रहा है. हालांकि वन विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि बंगाल सीमा के चाय बागान में तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया गया है.