किशनगंज:कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन और राजद के प्रत्याशी नितेश कुमार यादव ने शुक्रवार को किशनगंज स्थित राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन और राजद प्रत्याशी ने कहा कि पूर्व के जीते हुए प्रत्याशी 6 सालों तक कोसी के विधान परिषद सदन में गूंगा बने रहे हैं. यह काम के नाम पर केवल जुमलेबाज साबित हुए हैं.
किशनगंज से चुनाव प्रचार की शुरुआत
महागठबंधन की तरफ से कोसी स्नातक निर्वाचन के राजद प्रत्याशी ने बताया कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत किशनगंज जिले से की है. उन्होने बताया कि उनके कोसी निर्वाचन क्षेत्र में 14 जिले हैं और कुल स्नातक मतदाता 1 लाख 1 हजार हैं. जिसमें से किशनगंज जिले मे 2717 वोटर हैं और किशनगंज जिले मे 7 प्रखंड और एक नगर परिषद को मिलाकर कुल 8 बूथ बनाया गया है.
कोशी से महागठबंधन के विधान पार्षद प्रत्याशी ने की बैठक, पार्टी के मेनिफेस्टो पर की चर्चा
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने भी जनता को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं.
मेनिफेस्टो पर चर्चा
वहीं, उन्होने अपने मेनिफेस्टो पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे मेनिफेस्टो में युवाओ को सरकारी नौकरी, नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन दिया जाएगा. वहीं, मदरसा शिक्षकों को एग्रीमेंट वेतन नहीं मानदेय दिया जाएगा. साथ ही कहा कि युवाओ को बाहर जाना न पड़े उसके लिए नए कॉलेज और यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया जाएगा. इस प्रेस वार्ता में भागलपुर से आए प्रत्याशी के साथ राजद के वरिष्ठ नेता उस्मान गनी और राजद के जिला प्रवक्ता देवेन यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.