किशनगंज : जिला पुलिस की विशेष टीम ने भारी मात्रा में पांच किलो गाजा बरामद किया है साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बरामद किए गए गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
किशनगंज में 5 किलो गांजा के साथ 3 गिरफ्तार - Arrest with Hemp
किशनगंज पुलिस की विशेष टीम ने भारी मात्रा में पांच किलो गाजा बरामद किया है साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बरामद किए गए गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, तस्कर गांजे के छोटे-छोटे पैकेट तैयार उसे तीन बैग में रखकर निकले थे. वहीं किशनगंज पुलिस की विशेष टीम ने शक के आधार पर उनके सामानों की जांच की तो उनके थैलों से गांजा बरामद हुआ. इसके बाद एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो और तस्करों को गिरफ्तार की है. गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक का बयान
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि किशनगंज में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इसके लिए किशनगंज पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है. हमलोग लगातार छापेमारी कर रहे हैं, ताकि किशनगंज को नशा मुक्त कर सके. उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि हमें सहयोग करें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.