किशनगंज:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किशनगंज पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एक दिन के लिए 9वीं की छात्रा ज्योति कुमारी को एसएचओ बनाया है. वहीं एक अन्य छात्रा बिंदिया कुमारी को एडीशनल एसएचओ की कमान सौंपी गई है.
महिला थाना में पदभार संभालते ही ज्योति कुमारी ने बताया की बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं और चाहती हूं कि मुझे आगे चलकर ऐसा ही मौका मिले. मैं हर लड़की की मदद कर सकूं. ज्योति ने कहा कि लोग सोचते हैं कि लड़कियां बहुत कमजोर होती हैं पर लड़की कमजोर नहीं होती और लड़कों से ज्यादा मजबूत होती हैं. लड़कियों के साथ जो गलत अन्याय होता है उसे मैं रोकना चाहती हूं. रात हो या दिन, मुझे नहीं देखना है, जो शिकायत मिलेगी उसे जल्द से जल्द कार्रवाई करूंगी. चाहे मेरी जान चली जाए. ज्योति ने कहा कि वो बड़ी होकर दूसरों की सेवा करना चाहती हैं.